भाटापारा/ वारियर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा आज आवश्यक बैठक रखा गया है, जिसमें एकेडमी सदस्यों की पदों की नियुक्ति की गई खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए एक बैठक हुई जिसमें निम्न प्रस्ताव पारित किया गया। संस्था का गठन कर पदाधिकारियों को नियुक्ति दी गई जिसमें वारियर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक के पद पर प्रदेश सचिव कांग्रेस गणेश ध्रुव एवं भाटापारा ऑडील हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ विकास आडिल को नियुक्ति दी गई । संयोजक के पद पर प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस इंद्र साव एवं अध्यक्ष के पद पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को बनाया गया। उपाध्यक्ष प्रमेंद्र तिवारी एवं विश्वेश दुबे , सचिव के पद पर धीरज केशरवानी संचालक वारियर्स स्पोर्ट्स एकेडमी एवं कोच , सह सचिव देवानंद डोधी, कोषाध्यक्ष नीरज केशरवानी एवं कार्यक्रम संयोजक मानस दुबे ,दानेश साव व सदस्य अमर गुप्ता राकेश छत्री, लादूराम जाट, लक्ष्मीकांत मिश्रा, बृजराज चौहान को बनाया गया एवं वारियर्स स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों का गठन कर पुष्प कुछ एवं माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उपस्थित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ विकास आडिल, देवानंद लोधी, विश्वेश दुबे, नीरज केशरवानी, लादूराम जाट ,पत्रकार अमृत साहू, कोमल शर्मा,बजरंग ध्रुव उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम का संचालन बृजराज चौहान एवं मानव दुबे ने किया।
RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR
सरकार ने दी बड़ी राहत : अब इन कामों के लिए जरूरी नहीं आधार कार्ड
छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर गिर सकती है बिजली, आंधी के साथ हल्की बरसात भी संभावित
दिनभर गहमागहमी के बीच आखिरी चरण का मतदान, आज सुबह 10 बजे से होगी वोटों की गिनती
Latest article
छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर गिर सकती है बिजली, आंधी के साथ हल्की...
MBNS NEWS, रायपुर | छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों से उमड़-घुमड़ रहे बादल कमजोर हुये हैं, लेकिन गये नहीं है। चक्रवाती हवाओं और द्रोणिका...
दिनभर गहमागहमी के बीच आखिरी चरण का मतदान, आज सुबह 10 बजे से होगी...
MBNS NEWS, रायपुर | भारी गहमागहमी और तनाव के बीच छत्तीसगढ़ चैंबर के आखिरी चरण के लिए राजधानी और लगे जिलों के व्यापारियों ने...