Site icon MBNS NEWS

बेटी काजोल ने वीडियो मैसेज में कहा, मां ने मुझे बेहतरीन परवरिश का तोहफा दिया, ये सुन रो पड़ीं तनुजा

MBNS NEWS, रायपुर | वेटरन एक्ट्रेस तनुजा इस बार डांस रियलटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट नजर आएंगी। शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें तनुजा अपनी बेटी काजोल का वीडियो मैसेज देखकर भावुक हो जाती हैं और रो पड़ती हैं। वीडियो में काजोल अपनी मां के लिए कहती हैं-सबसे बड़ी गिफ्ट जो मेरी मां ने मुझे दी है वो है हमारी परवरिश। यह सुनकर तनुजा अपने आंसू रोक नहीं पाती हैं और रो पड़ती हैं। तनुजा ये सुनकर कहती हैं कि कभी-कभी अपनी खुशी बयां करना मुश्किल हो जाता है।

काजोल ने की थी तारीफ

इससे पहले काजोल ने एक इंटरव्यू में मां तनुजा के साथ अपनी बॉन्डिंग पर कहा था, मैंने उनके जैसी रिबेलियन नहीं बन पाई। उनके साथ मेरा रिश्ता बेहतरीन है क्योंकि वो बेहतरीन हैं। उन्होंने मेरी जिंदगी में जो कुछ भी किया, मेरे लिए जो भी फैसले लिए वो सब सही थे, जब वो और पापा अलग हो रहे थे या उन्हें वर्किंग वुमन की तरह काम पर जाना था, उन्होंने मुझे हर चीज बहुत ही बेहतरीन ढंग से समझाई। मैं खुश हूं कि उन्होंने मेरी परवरिश बेहतरीन तरीके से की। उन्होंने बचपन में मुझे जो बातें सिखाईं या समझाईं, उसी की वजह से मुझे लगता है कि मैं बड़ी होकर एक बेहतर इंसान बन पाई।

ऐसा है तनुजा का फिल्मी सफर

साल 1943 बंगाली डायरेक्टर शोमू मुखर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधी तनुजा की दो बेटियां काजोल और तनीषा हैं। तनुजा का जन्म 23 सितंबर, 1943 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता कुमारसेन समर्थ एक फिल्म निर्देशक और मां शोभना समर्थ फिल्म एक्ट्रेस थीं। अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नूतन उनकी बड़ी बहन थीं।

तनुजा ने अपने करियर की शुरूआत बतौर बाल कलाकार साल 1950 में आई फिल्म ‘हमारी बेटी के जरिए की थी। बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म ‘छबीली’ थी। साल 1961 में आई फिल्म ‘हमारी याद आएगी’ तनुजा के करियर में अहम मोड़ साबित हुई।

तनुजा ने ‘आज और कल’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘दो चोर’, ‘दो दूनी चार’, ‘घराना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘जियो और जीने दो’ और ‘प्रेमरोग’ जैसी फिल्मों में यादगार रोल किए।

उन्हें दो बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। साल 2014 में उन्हें फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला।

Exit mobile version