भाटापारा। खमरिया,भाटापारा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में,विद्यालय के प्रबंधक सह-प्रबंधक
प्रधानाचार्या,शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में झंडा फहरा कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा तथा राष्ट्रभक्ति के गीत भी गाए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋतु रजनीश ने अपने संबोधन में कहा कि,आइए हम सब मिलकर भारतीय संविधान की रक्षा तथा इसके अनुपालन का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक होने के नाते हमारा प्रथम कर्तव्य होता है,कि हम प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा तथा पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व भी सँभाले। इस संबंध में हमें स्वयं जागरूक होने की आवश्यकता है और लोगों को भी जागरूक करने की।
उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गणतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दी। प्रबंधक अश्वनी शर्मा,सह-प्रबंधक संदीप गोयल,प्रधानाचार्या श्रीमती ऋतु रजनीश ने छात्र-छात्राओं,अभिभावकों व समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्रता दिवस की अनंत शुभकामनाएँ दी।