गोड़ी में सीसी रोड का भूमिपूजन, गौठान का निरीक्षण

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

भाटापारा । ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यअतिथि सुनील माहेश्वरी ने ग्राम गोड़ी S में सीसी रोड का भूमि पूजन किया एवं गौठान का भी निरीक्षण किया।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि केतुमान साहू , विशेष अतिथि गन जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य टेकसिंग ध्रुव ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भरत वर्मा ,जनपद सदस्य प्रीतिंनिधि दीपक वर्मा ,जनपद सदस्य प्रीतिंनिधि परमेश्वर वर्मा थे।


 
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेश्वरी ने कहा की

भाजपा धान खरीदी में अफवाह फैला रही थी लेकिन भूपेश सरकार ने अब तक 95 प्रतिशत से अधिक किसानों का धान केंद्र सरकार के व्यवधान के बाद भी खरीदी कर ली है। उन्होंने गौठान में महिला स्वसहायता समूह द्वारा मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन, सब्जी बाड़ी आदि कार्य किए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ शासन इन्हीं योजनाओं को गौठान में लागू करने जा रही है जिससे गांव-गांव में स्वरोजगार के तहत रोजगार की उपलब्धता हो सके।

जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि केतुमान साहू ने महिला स्व सहायता समूह की समस्याओं को निराकरण करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शासन की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनपद पंचायत द्वारा स्वसहायता समूह को महत्व दिया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुंदर साहू जी ,सरपंच प्रतिनिधी सुरेंद्र वैष्णव ,चोलराम सेन हेमलाल वर्मा, रुपु पात्रे ,पंचराम पात्रे ,सोनू ध्रुव , भोजनारायन वर्मा , दुर्गेश वर्मा, फलेंद्र वैष्णव ,जय श्री कृष्णा समूह से ललिता निषाद , महेतरीन निषाद ,सुखमती निषाद , कंचना महिला स्व सहायता समूह बैशाखीन निषाद चंद्रिका पात्रे ,भागमती ध्रुव, रामकेला ध्रुव आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here