खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने ग्राम पंचायत कैथी में नए पंचायत भवन का उद्घाटन किया

0
23
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

भाटापारा। विकासखंड भाटापारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैथी में नवीन पंचायत भवन का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में गिरीश देवांगन प्रदेश खनिज निगम अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता सत्यनारायण सिंह ठाकुर, प्रदेश सचिव सुशील शर्मा, जिला पंचायत सदस्य रमेश धृत लहरें, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण कुमार नायक , ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अमर मंडावी , ग्राम सरपंच अभय,उपसरपंच कृष्णा अन्य जनप्रतिनिधि, ग्राम के सभी पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे, उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम गिरीश देवांगन के कैथी ग्राम आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया तथा साथ ही कैथी ग्राम वासियों को नवीन पंचायत और नवीन पंचायत भवन की बहुत-बहुत बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में विकास की धारा के साथ ग्राम कैथी में विकास कार्य किया जाएगा ।पश्चात छत्तीसगढ़ खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने अपने वक्तव्य में सभी जनप्रतिनिधियों का एवं ग्राम वासियों का सहृदय स्वागत करते हुए नवीन पंचायत एवं पंचायत भवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी एवं साथ ही भविष्य में ग्राम संबंधित किसी भी कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही और कहा भी किसी भी कार्य कली ब्राह्मण जन उनसे संपर्क कर सकते हैं। सभी को आश्वासन देते हुए उन्होंने घर घर जल योजना के तहत कैथी ग्राम वासियों के घर में जल पहुंचाने योजना से अवगत कराया, ग्राम मे सतनामी भवन के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया एवं यादव समाज के भवन के लिए भी सहमति दिया गया तथा उन्होंने अपने वक्तव्य के अंत में पुनः सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here