कुलपति कक्ष का घेराव कर एनएसयूआई ने ऑनलाइन सेमिनार का किया बहिष्कार।

0
18
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रायपुर: लगातार विवादों में रहने वाले यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुख्यात है। आज कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एनएसयूआई द्वारा ऑनलाइन चल रहे सेमिनार का बहिष्कार किया गया। विश्वविद्यालय के स्टूडियो में घुसकर एनएसयूआई के छात्र नेता हनी बग्गा एवं आम छात्र द्वारा चल रहे सेमिनार में जाकर नाथूराम गोडसे एवं सावरकर के चित्र पर कालीपोथ कर बहिष्कार किया।


साथ ही मुख्य अतिथि के रुप में आए आईआईएमसी के निर्देशक संजय द्विवेदी का विरोध किया। एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा संजय द्विवेदी एवं कुलपति बलदेव भाई शर्मा दोनों के खिलाफ संघी होने का आरोप लगाया और संघ विचारधारा को विश्वविद्यालय में बढ़ावा देने के लिए उनके खिलाफ नारे लगाए। आज कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय बलदेव भाई शर्मा के आने से विश्वविद्यालय में आरएसएस(RSS) गतिविधियां बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है, इसका विरोध एनएसयूआई के छात्रों द्वारा किया गया।

 

ऑनलाइन सेमिनार को रुकवाने के बाद एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं छात्रों द्वारा प्रशासनिक भवन में जाकर कुलपति के कक्ष का घेराव किया और नारेबाजी की गई इसमें एनएसयूआई के पदाधिकारियों की कुछ मांग थी जिसको लेकर कुलपति के कक्ष का घेराव किया गया।


ये मांगे कुछ इस प्रकार है:-

 कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में चल रहे सेमिनार में मुख्य रूप से संजय द्विवेदी को आमंत्रित किया गया था इसका एनएसयूआई ने विरोध किया।

 एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि कुलपति अपने कक्ष में होने के बावजूद भी आम छात्रों से नहीं मिलते और उनकी समस्या नहीं सुनते।

 विश्वविद्यालय में सीट होने के बावजूद भी छात्रों का एडमिशन लेने नहीं दिया जा रहा है और छात्रों को महीनों से विश्वविद्यालय के चक्कर लगाया जा रहा है।

 प्रदेश के मुख्यमंत्री को खुला पत्र लिखने वाले संजय द्विवेदी को आज के सेमिनार में मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया इसका भी विरोध एनएसयूआई ने किया।

प्रदेश सचिव हनी बग्गा ने कहा कि, “आज हमने विश्वविद्यालय के स्टूडियो में घुसकर ऑनलाइन चल रहे सेमिनार का विरोध किया और नाथूराम गोडसे और सावरकर के फोटो को काली पोती साथ ही हमारे यह मांग भी है कि जब से विश्वविद्यालय में नए कुलपति बलदेव भाई शर्मा नियुक्त हुए हैं तब से विश्वविद्यालय में आर एस एस की विचारधारा को बढ़ाने का काम कर रहे हैं इसका हम विरोध करते हैं और बलदेव भाई शर्मा से हम यह मांग भी करते हैं कि छात्रों को एडमिशन लेने दिया जाए, छात्रों की मांग सुनी जाए और वह विश्वविद्यालय में अपने कुलपति कक्ष में आकर बैठे वे कभी भी विश्व विद्यालय परिषद में उपलब्ध नहीं होते और जब होते हैं तो छात्रों से उनकी समस्याओं को नहीं सुनते हैं और मिलना नहीं चाहते हैं इसका हम विरोध करते हैं और आने वाले समय में हम विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकाल तक के लिए हड़ताल करेंगे और बलदेव भाई शर्मा जैसे एक विचारधारा बढ़ाने वाले कुलपति से इस्तीफे की मांग करते हैं।”

कुलपति कक्ष के घेराव में मुख्य तौर पर प्रदेश सचिव हनी बग्गा, जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, चेयरमैन तुषार गुहा, जिला कार्य.अध्यक्ष विनोद कश्यप, सह सचिव अतुल दुबे, विधानसभा अध्यक्ष विकास राजपूत, उपाध्यक्ष मुंशाद अली,भाविक पंड्या, गुलफाम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here